Lets Talk Khulkar

प्रेग्नेंसी के बाद पहली बार कब सेक्स करना सही ? Sex After Pregnancy

Episode Summary

डिलीवरी के कितने समय बाद पार्टनर के साथ संबंध बनाने चाहिए… ये एक ऐसा सवाल है जो लगभग हर नए पेरेंट्स के मन में आता है लेकिन क्योंकि सेक्स शब्द ही यहां निषेध है तो इस मामले में कहीं से कोई खास राय मिलती नहीं है। घर के बड़े जच्चा-बच्चा की मालिश से लेकर उसके खान-पान की सलाह देते है लेकिन सेक्शुअल रिलेशनशिप के बारे में कोई बात नहीं करता और प्रॉब्लम यहीं से शुरू होती है। पूरी जानकारी सुनिए हमारे इस एपिसोड में।