पीरियड्स महिलाओं के शरीर का एक बायोलॉजिकल प्रोसेस है जो कि हर महीने होना नॉर्मल है लेकिन इस दौरान बहुत तेज दर्द होना बिलकुल भी नॉर्मल नहीं है… लेकिन क्योंकि महिलाएं अपनी हेल्थ के बारे में खुलकर बात नहीं करती है जिसके कारण इतने दर्द नें भी वो मुंह सिलकर बैठी रहती हैं, लेकिन हम तो बात करेंगे… जानिए क्यों आपके पीरिड्स इतने दर्दभरे होते हैं