पीरियड्स मिस हो गए कही मैं प्रेगनेंट… ये ऐसा सवाल जो लगभग हर फीमेल के सामने कभी न कभी आता है लेकिन प्रॉब्लम तब होती है जब आप बच्चा नहीं चाहती हो। और जब आप अनमेरिड हों तो तब प्रॉब्लम्स की गिनती करना भी मुश्किल है। पेरेंट्स की इज्जत से लेकर करियर ग्रोथ के बारे में तरह-तरह के ख्याल लड़की का जीना मुश्किल कर देते हैं। इस दौरान होने वाले प्रेशर को सिर्फ वहीं लड़की समझ सकती है। तो ऐसी स्थिति में क्या करना ठीक है?