Lets Talk Khulkar

How To पीरियड्स टाइम पर नहीं आते? Get Pregnant With Irregular Periods

Episode Summary

अगर आपके पीरियड्स रेग्यूलर नहीं है तो इस बात की बहुत बड़ी संभावना है कि आपको प्रेग्नेंट होने के लिए दिक्कतों को सामना करना पड़े। पीरियड्स रेग्यूलर न होना, साइकल बहुत छोटा या बड़ी होना, हेवी ब्लीडिंग या सिर्फ1-2 दिन हल्की भूरे रंग की ब्लीडिंग वगैरह-वगैरह ये कुछ ऐसी बाते हैं जिनपर ज्यादातर ध्यान नहीं दिया जाता… माएं या घर की दूसरी बड़ी महिलाएं कह देती हैं कि शादी हो जाने दो सब ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा होता नहीं है… बल्कि उम्र के साथ बात बिगड़ने लगती हैं और जब आप फैमली प्लान करने के बारे में सोचती हैं तक आपको कई सारी हेल्थ प्रॉब्लम्स के सप्राइज मिलते हैं.पूरी जानकारी सुनिए हमारे इस एपिसोड में।