हमारे समाज में मर्दानगी के कई सारे पैरामिटर्स हैं कि मर्द को दर्द नहीं होता, वो रोता नहीं वगैरह-वगैरह इसी के साथ एक और पैरामिटर है और वो है सेक्शुअर परफोर्मेंस… अगर किसी समस्या के चलते पुरुष सेक्स करने में समर्थ नहींं है तो उसे Impotent (नपुंसक) बता दिया जाता है और शायद यही वजह है कि सेक्स से जुड़ी समस्याओं के बारे में बात करने से मेल्स कतराते हैं….आज हम ऐसी ही एक प्रॉब्लम के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है इरेक्टाइल डिस्फंकशन!